दो जगहों पर आसमान से आई आफत, बादल फटने से घर- दुकानों को भारी नुकसान
उत्तराखंड के लिए
सोमवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा उत्तराखंड के 2 जिले उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से काफी
नुकसान हुआ है बादल फटने से आसपास के क्षेत्रों में काफी तबाही का मंजर देखने को
मिला है और भारी बारिश से कई
जगहों पर नुकसान हुआ है उन सब के बीच राहत वाली खबर यह है कि अभी तक कोई भी जन
हानि होने की सूचना नहीं है
बादल फटने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है. पानी और मलबे का बहाव करीब 1 घंटे तक चला था जिसमें लोग अपनी तरफ से जितना कुछ बचा सकते थे. उन्होंने बचाने की कोशिश की और बचाया भी. बाकी सब कुछ पानी के बहाव में बह गया. उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बादल फटने से ग्रामीणों के खेतों और घरों में पानी भर गया है. और कई घर और कई दुकानें मलबे में दब गई है
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के अधिकारियों से तुरंत फोन पर बात की. और उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि हादसे में प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की जाएगी.. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं.
सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीट में जानकारी दी, कि दोनों जिलाधिकारियों से कहा गया है, कि वह इस घटना की स्थिति पर लगातार नजर रखें. लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को आदेश दिए गए हैं. कि जो मार्ग बंद हो गए हैं. उन्हें तत्काल खुलवाया जाए. ताकि जनता को कोई परेशानी ना हो.
इसके अलावा गढ़वाल के टिहरी में कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है. यहां एसडीआरएफ और पुलिस राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से खराब मौसम बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. अभी 1 दिन पहले ही सोमवार की शाम को चमोली जिले में ओले गिरे थे.
Contact with Us:
opentopia.uk@gmail.com
Nrj.285@gmail.com
Calling Us: We will be happy to attend your calls at +91-9675585483 between 9:30 am - 6:30 pm from Monday to Saturday
Post a Comment