जैसा दर्शन वैसा मोल ! महाकाल मंदिर में लगी दर्शन की रेट लिस्ट
मंदिर में लगी रेट लिस्ट, अब लड्डू लाया जाएगा लुभावना पैकेज। बाबा को निहारने, जल चढ़ाने और भस्मारती देखने के अलग-अलग शुल्क।
ज्योतिर्लिंग में गर्भगृह से दर्शन की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने टिकट के माध्यम से तय की है। एक व्यक्ति के लिए 750 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, 1500 रुपए में दो लोगों को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाता है। आम बोल – चाल में 1500 का टिकट बोलने के कारण श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं, पिछले दिनों गुजरात से आई एक महिला श्रद्धालु 1500 रुपए एक व्यक्ति का समझकर दो लोगों के 3 हजार रुपए देकर चली गई।
गुरुद्वारे में VIP दर्शन नहीं, मस्जिद में VIP नमाज नहीं, चर्च में VIP प्रार्थना नहीं, मगर महाकाल ज्योतिर्लिंग में महाकाल को निहारने, जल चढ़ाने और भस्म आरती देखने के लिए अलग-अलग शुल्क।
Post a Comment