स्वागत है आप सबका दोस्तों, मेरे इस नए ब्लॉग में, दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि पूरे देश में क्या हालात है. या मैं यूं कहूं कि दुनिया में इस समय क्या स्थिति है. यह सब आप जानते ही हैं और आप सब अपने घरों में बंद होंगे. जैसा कि हम सबको निर्देश मिले हुए हैं कि अपने घर से बाहर निकलना बिल्कुल मना है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इन निर्देशों को फॉलो कर रहे हैं. अगर अभी भी कुछ लोग अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो मैं उन लोगों से प्रार्थना करना चाहूंगा कि आप अपने घरों में ही रहे और हाइजीन का पूरा ख्याल रखें. और अपने हाथों को अच्छे से धोएं.
********************************************************************************************************
Network marketing कैसे करें इस Lockdown में/MLM
business in Lockdown
दोस्तों आज के इस ब्लॉक में मैं आप लोगों से कुछ भी नेगेटिव चीजों के ऊपर बात नहीं करूंगा. जो हो रहा है उन सब उनके बारे में बात नहीं करूंगा. लेकिन आप आप इस नेगेटिव सिचुएशन में भी अपने बिजनेस के लिए कुछ पॉजिटिव चीजें कर सकते हैं. तो दोस्तों मेरे इस ब्लॉग में मैं आज ऐसी ही चीजों के बारे में बात करूंगा कि आप कैसे घर में रहकर ही अपने बिजनेस को संभाल सकते हैं. और अपने बिजनेस को धीरे-धीरे करके आगे बढ़ा सकते हैं. और मैं जो यह तरीके बताऊंगा . इनको अगर आप इंप्लीमेंट करेंगे तो जरूर आपकी कुछ ना कुछ हेल्प जरूर होगी. मैं जानता हूं कि यह सिचुएशन बहुत टफ है. हरे हर एक नेटवर्कर जो कि घर में बैठने का आदि नहीं होता जो हमेशा कुछ ना कुछ कुछ नया करने का आदी होता है. और अगर उसे घर में बैठा दिया जाए. तो मैं समझता हूं कि उसकी क्या हालत होगी. लेकिन घर पर रहकर भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं . पैनिक ना होए. मैं जो भी यह ब्लॉग में बना रहा हूं आप इसके ऊपर जरूर अमल करें आपका जो बिजनेस है वह बिल्कुल मेंटेन रहेगा और आप धीरे-धीरे ग्रोथ भी करेंगे.
Talk to Your Team :-
दोस्तों अगर मैं सबसे पहले बात करूं पहले पॉइंट की तो वह है " Talk to Your Team "
ऐसी सिचुएशन में यह हो सकता है कि हमारा ध्यान जो है इस कोरोनावायरस के ऊपर कुछ ज्यादा ही फोकस हो गया हो. हम टीवी खोल के न्यूज़ में देख रहे हैं कि न्यूज़ में, क्या आ रहा है, क्या आ रहा है . पूरा दिन घर में ही हैं. और देख रहे हैं कि न्यूज़ में क्या बता रहे हैं. मेरी आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है की न्यूज़ को देखना थोड़ा कम कर दीजिए बल्कि मैं तो कहूंगा की न्यूज़ देखना ही बंद कर दीजिए. जितना आप यह नेगेटिव चीजें देखेंगे इतना ज्यादा आपका दिमाग ही खराब होगा इससे अच्छा यह है कि आप अपने टीम से बात करना शुरू कर दीजिए मैं देख रहा हूं कि अक्सर ऐसा हो रहा है कि ऐसी सिचुएशन में हम अपनी टीम से बात करना ही बंद कर देते हैं. कहीं ना कहीं यह सोच तो नहीं है कि यार वह तो बिजनेस पार्टनर है और बिजनेस तो हो नहीं रहा. तो उनसे बात करके भी क्या होगा. जी नहीं दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, सिर्फ बिजनेस का ही बिजनेस नहीं है यह रिलेशनशिप का भी एक बिजनेस है. आपको उनके साथ रिलेशनशिप भी बनाकर रखनी है. इसीलिए आप अपनी टीम से बात करिए और उनका हालचाल लीजिए. अपनी टीम से बात करना कभी बंद ना करें. आपको रोज अपनी टीम के साथ बात करनी है जो भी आपके टीम लीडर है. जिनसे आप पहले रोज बात करते थे. सुबह उठते ही सबसे पहले एक-एक करके आपको उनको फोन करना है. और उनसे एक दिन छोड़कर या रोज उनसे बात करना है. और उनके टच में रहिए क्योंकि घर पर रहकर भी बहुत सारी चीजें हो सकती है जो मैं आपको बताने वाला हूं.
तो सबसे पहला पॉइंट मैं आपसे यही कहूंगा कि कि अपने टीम से बातचीत बिल्कुल बंद ना करें जो भी आपके व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं जो भी आपके ब्रॉडकास्ट ग्रुप बने हुए हैं उन सब में एक्टिव रहिए दिल्ली आप मैसेज पोस्ट करिए इस नेगेटिव सिचुएशन में आप पॉजिटिविटी फैलाइए उनको. उनको पॉजिटिव मैसेज दीजिए. बिजनेस के बारे में उनको वीडियोस भेजिए. जो भी इस बिजनेस का दायरा है उससे बाहर ना निकले तो यह चीजें आप घर पर बैठकर कर सकते हैं तो इसलिए टीम से बात रोज करिए उनसे बात करना बिल्कुल भी बंद ना करें
video
conferensing :-
दूसरी चीज जो मैं आपको बताने वाला हूं दोस्तों कि आप अपनी मीटिंग ”Video conferencing” से कर सकते हैं.
यह एप्लीकेशन लैपटॉप और मोबाइल दोनों पर काम करता है. इस एप्लीकेशन से जितने भी आपके टीम के लोग हैं, जितने भी आपके टीम के लीडर से हैं. उन सब के साथ एक साथ बैठकर अपनी मीटिंग्स कर सकते हैं. और यह आपको अल्टरनेट बेस पर कहूं या रोज कहूं. आपको यह एक बार आधे घंटे के लिए जरूर करना चाहिए. क्योंकि इसी के साथ वह लोग आपसे माहौल में रहेंगे. नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, माहौल का बिजनेस है.
जैसे कि एक कोयला, आपने यह उदाहरण बहुत बार सुना होगा. जिस तरीके से कोयला जब भट्टी के पास रहता है गरम रहता है. और जैसे ही वह कोयला भट्टी से दूर चला जाता है ठंडा हो जाता है. जब यह लॉक डाउन नहीं था तो जो यह भट्टी थी. वह सेमिनार, ट्रेनिंग सब थी. लेकिन आज जो सिचुएशन है, उसमें सेमिनार और ट्रेनिंग नहीं कर सकते तो ऐसे टाइम पर आपको कोई ना कोई ऐसा तरीका निकालना पड़ेगा. जिसे कि आप सब एक साथ बैठकर आप मोटिवेट होकर मीटिंग्स कर सकें. और अपने विचारों को दूसरे के साथ शेयर कर सकें. आप अपनी टीम को मोटिवेट भी कर सकते हैं. आप अपनी टीम को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं . बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाना है इन सब चीजों के बारे में बात कर सकते हैं. जब आने वाले टाइम पर यह लॉक डाउन खुलेगा तो उनके साथ- साथ आपकी भी हेल्प जरूर होगी.
यह एप्लीकेशन लैपटॉप और मोबाइल दोनों पर काम करता है. इस एप्लीकेशन से जितने भी आपके टीम के लोग हैं, जितने भी आपके टीम के लीडर से हैं. उन सब के साथ एक साथ बैठकर अपनी मीटिंग्स कर सकते हैं. और यह आपको अल्टरनेट बेस पर कहूं या रोज कहूं. आपको यह एक बार आधे घंटे के लिए जरूर करना चाहिए. क्योंकि इसी के साथ वह लोग आपसे माहौल में रहेंगे. नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, माहौल का बिजनेस है.
जैसे कि एक कोयला, आपने यह उदाहरण बहुत बार सुना होगा. जिस तरीके से कोयला जब भट्टी के पास रहता है गरम रहता है. और जैसे ही वह कोयला भट्टी से दूर चला जाता है ठंडा हो जाता है. जब यह लॉक डाउन नहीं था तो जो यह भट्टी थी. वह सेमिनार, ट्रेनिंग सब थी. लेकिन आज जो सिचुएशन है, उसमें सेमिनार और ट्रेनिंग नहीं कर सकते तो ऐसे टाइम पर आपको कोई ना कोई ऐसा तरीका निकालना पड़ेगा. जिसे कि आप सब एक साथ बैठकर आप मोटिवेट होकर मीटिंग्स कर सकें. और अपने विचारों को दूसरे के साथ शेयर कर सकें. आप अपनी टीम को मोटिवेट भी कर सकते हैं. आप अपनी टीम को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं . बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाना है इन सब चीजों के बारे में बात कर सकते हैं. जब आने वाले टाइम पर यह लॉक डाउन खुलेगा तो उनके साथ- साथ आपकी भी हेल्प जरूर होगी.
"Conferences serve as the principal exchange of ideas and information for individual areas of the networking business. These gatherings can also be fruitful to engage with business relationships, strengthening networks. Ideas exchanged by others are meant to inspire the building of your personality and business efficiency."
one to one plans :-
तीसरी चीज जो मैं आपसे बात करने वाला हूं वह है,
"one to one plans"
"one to one plans"
दोस्तों अगर आपने पहले किसी की प्रोस्पेक्टिंग की हुई थी. और अचानक से यह लॉक डाउन हो गया है. तो निराश होने की जरूरत नहीं है आप उसको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा " one to one plans" प्लान जरूर दिखा सकते हैं. अब यह सिचुएशन जो है, इसमें एक पॉजिटिव चीज भी निकल कर आती है. जो मैं आपको बताने वाला हूं. अगर मान ले आपने अपने प्रोस्पेक्ट को बोला कि कि मैं एक एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपने बिजनेस प्लान दिखाने वाला हूं. तो तो वह आपसे यह नहीं बोल सकता कि मेरे पास टाइम नहीं है. क्योंकि इस समय सबके पास टाइम ही टाइम है. घर पर बैठा हुआ हुआ बंदा आपसे कभी नहीं कहेगा कि मेरे पास टाइम नहीं है. वह एक बार तो आप का प्लान देख ही सकता है. तो दोस्तों यह एक अच्छा मौका है आपने जो भी प्रोस्पेक्टिंग लिस्ट बनाई हुई है. जो भी आपके गेस्ट थे. जिनको आप प्रेजेंटेशन दिखाने वाले थे.
उनसे आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा " one to one plans" प्रेजेंटेशन दिखा सकते हैं. और जितने भी लोग जो ऐसी कंपनी में थे जो ऑनलाइन सर्विसेज देती है. या फिर वह आने वाले टाइम में ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. वह एक बार तो आप का प्लान देख ही सकता है. मेरे सुनने में आया है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन ने ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है. तो हो सकता है कि आपकी कंपनी भी जल्दी ऑनलाइन सर्विस शुरू करने लग जाए. ऑनलाइन सर्विस के जरिए आप प्रोडक्ट उनके घर पर पहुंचा सकते हैं. उसकी तैयारी आपको आज से ही करनी है. आप उनको ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना प्लान दिखा सकते हैं. उन्हें समझा सकते हैं. वह आपसे इस टाइम पर कोई बहाना नहीं कर सकते कि मुझे वहां पर जाना है, मुझे यहां पर जाना है. या मेरे पास टाइम नहीं है. घर पर बैठा हुआ है, और घर पर बैठा हुआ व्यक्ति कम से कम आप का प्लान तो सुन सकता है. हो सकता है कि इस लॉक डाउन के बाद आप उसे फॉलो अप लेकर उसे ज्वाइन करवा सकते हैं. होगा तो इस सिचुएशन का आप जरूर फायदा उठाइए और उसे" one to one plans" प्रेजेंटेशन जरूर दिखाइए.
उनसे आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा " one to one plans" प्रेजेंटेशन दिखा सकते हैं. और जितने भी लोग जो ऐसी कंपनी में थे जो ऑनलाइन सर्विसेज देती है. या फिर वह आने वाले टाइम में ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. वह एक बार तो आप का प्लान देख ही सकता है. मेरे सुनने में आया है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन ने ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है. तो हो सकता है कि आपकी कंपनी भी जल्दी ऑनलाइन सर्विस शुरू करने लग जाए. ऑनलाइन सर्विस के जरिए आप प्रोडक्ट उनके घर पर पहुंचा सकते हैं. उसकी तैयारी आपको आज से ही करनी है. आप उनको ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना प्लान दिखा सकते हैं. उन्हें समझा सकते हैं. वह आपसे इस टाइम पर कोई बहाना नहीं कर सकते कि मुझे वहां पर जाना है, मुझे यहां पर जाना है. या मेरे पास टाइम नहीं है. घर पर बैठा हुआ है, और घर पर बैठा हुआ व्यक्ति कम से कम आप का प्लान तो सुन सकता है. हो सकता है कि इस लॉक डाउन के बाद आप उसे फॉलो अप लेकर उसे ज्वाइन करवा सकते हैं. होगा तो इस सिचुएशन का आप जरूर फायदा उठाइए और उसे" one to one plans" प्रेजेंटेशन जरूर दिखाइए.
Planning Your Presentation
|
Read Book’s :-
चौथी जो चीज मैं आपसे डिस्कस करने वाला हूं, वह है दोस्तों
”Read Book’s”
”Read Book’s”
यह बहुत अच्छा टाइम है, और आप लोगों के पास बहुत सफिशिएंट टाइम है कि आप घर पर बैठकर बुक पढ़ सकते हैं. और अपने आप को डेवलप कर सकते हैं. इमेजिन करिए कि जब आप कोई प्रेजेंटेशन करते हैं या जब आप कोई ट्रेनिंग करते हैं. तो आपके अंदर नॉलेज का होना बहुत जरूरी है. तो यही वो टाइम है जब आप आराम से बैठ कर अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते है. जिसे आप आने वाले टाइम में यूज करेंगे या कोई मोटिवेशनल स्पीच देंगे. तो ये वह सब चीजें हैं, जो वहां पर काम आएंगी. तो मैं इसलिए आपको बोल रहा हूं कि, यह जो समय है वह आप बिल्कुल भी व्यर्थ ना करें. और घर पर बैठकर आप इन बुक्स को पढ़िए और प्लान करिए की कैसे इन बुक्स से पड़ी हुई चीजों को आप अपने प्रेजेंटेशन में यूज करेंगे. सामने वाले व्यक्ति को कन्वेंस करने मैं जो चीज हेल्प करेगी वह इन किताबों से निकालिए. और अपनी प्रजेंटेशन में यूज कीजिए. मैं आपको बताना चाहता हूं दोस्तों कि, जितनी भी बुक्स आपके पास है. सारी बुक्स तो आपने पढ़ी नहीं होंगी क्योंकि आपके पास कभी टाइम की जरूरत रही होगी या कभी नहीं रही होगी. तो यह एक अच्छा टाइम है जब आप घर में हैं घर में बैठकर इन बुक्स को पढ़िए और अपने आपको बैटर बनाइए.
Watch
Training Videos :-
पांचवी जो चीज मैं आपको बताने वाला हूं. वह बहुत इंपॉर्टेंट है, वह है.
“Watch Training Videos "
देखिए यूट्यूब आपको कुछ भी रिकमेंड कर सकता है और जब इंसान खाली होता है. तो कोई भी फालतू की वीडियोस देखना शुरू कर देता है. क्योंकि जब एक वीडियोस खत्म होती है. तो दूसरी वीडियोस रिकमेंडेशन पर आ जाती है. और हम दूसरी देखने लगते हैं. तो दोस्तों यह टाइम आपको संभल कर रहना है. क्योंकि जब आप खाली होते हो तो आपको कुछ भी मिलता है. तो आप उसको देखने लग जाते हो. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप टाइम आप एजुकेशनल और ट्रेनिंग वीडियोस पर फोकस किजीए. क्योंकि जितने भी लोग जो यूट्यूब पर वीडियोस बनाते हैं. एजुकेशनल और ट्रेनिंग वीडियोस और मार्केटिंग से रिलेटेड जितने भी वीडियो है आप उन वीडियोस को देखिए और उनसे सीखने की कोशिश करिए. अगर मैं अपने ब्लाँग की बात करूं. तो मेरे ब्लाँग की प्लेलिस्ट में कई मोटिवेशनल ब्लाँग आपको पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. जो आपकी मार्केटिंग कंपनी से रिलेटेड होंगे. जब आप मेरे इस ब्लाँग को आराम से पढ़ कर उनसे रिलेटेड वीडियोस देखेंगे, तो आपको बहुत फायदा होगा. आप बिल्कुल भी फालतू की वीडियोस मत देखिए. इंटरनेट पर इस कोरोना वायरस को लेकर भी बहुत सारी फेक वीडियोस अपलोड हो रही हैं. आप बेकार में उन वीडियोस को देखकर अपना भी दिमाग खरीद खराब करेंगे. और जब आप वीडियोस को फॉरवर्ड करते हैं तो दूसरों को भी गलत इंफॉर्मेशन जाती है. इन सब चीजों से इस टाइम पर बचें. क्योंकि जब इंसान खाली होता है. तो जो भी वीडियोस उसके पास आती है तो वह उसी को देखने लग जाता है. मैं आपको बताना चाहता हूं जब आप यूट्यूब पर जाते हैं अपने फील्ड से रिलेटेड वीडियोस को उठाइए. क्योंकि यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे ही वीडियोज है जो आपके इस कल्चर को बढ़ा सकते हैं. और आने वाले टाइम पर आपके प्रोस्पेक्टिंग में बहुत ज्यादा हेल्प कर सकते हैं
देखिए यूट्यूब आपको कुछ भी रिकमेंड कर सकता है और जब इंसान खाली होता है. तो कोई भी फालतू की वीडियोस देखना शुरू कर देता है. क्योंकि जब एक वीडियोस खत्म होती है. तो दूसरी वीडियोस रिकमेंडेशन पर आ जाती है. और हम दूसरी देखने लगते हैं. तो दोस्तों यह टाइम आपको संभल कर रहना है. क्योंकि जब आप खाली होते हो तो आपको कुछ भी मिलता है. तो आप उसको देखने लग जाते हो. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप टाइम आप एजुकेशनल और ट्रेनिंग वीडियोस पर फोकस किजीए. क्योंकि जितने भी लोग जो यूट्यूब पर वीडियोस बनाते हैं. एजुकेशनल और ट्रेनिंग वीडियोस और मार्केटिंग से रिलेटेड जितने भी वीडियो है आप उन वीडियोस को देखिए और उनसे सीखने की कोशिश करिए. अगर मैं अपने ब्लाँग की बात करूं. तो मेरे ब्लाँग की प्लेलिस्ट में कई मोटिवेशनल ब्लाँग आपको पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. जो आपकी मार्केटिंग कंपनी से रिलेटेड होंगे. जब आप मेरे इस ब्लाँग को आराम से पढ़ कर उनसे रिलेटेड वीडियोस देखेंगे, तो आपको बहुत फायदा होगा. आप बिल्कुल भी फालतू की वीडियोस मत देखिए. इंटरनेट पर इस कोरोना वायरस को लेकर भी बहुत सारी फेक वीडियोस अपलोड हो रही हैं. आप बेकार में उन वीडियोस को देखकर अपना भी दिमाग खरीद खराब करेंगे. और जब आप वीडियोस को फॉरवर्ड करते हैं तो दूसरों को भी गलत इंफॉर्मेशन जाती है. इन सब चीजों से इस टाइम पर बचें. क्योंकि जब इंसान खाली होता है. तो जो भी वीडियोस उसके पास आती है तो वह उसी को देखने लग जाता है. मैं आपको बताना चाहता हूं जब आप यूट्यूब पर जाते हैं अपने फील्ड से रिलेटेड वीडियोस को उठाइए. क्योंकि यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे ही वीडियोज है जो आपके इस कल्चर को बढ़ा सकते हैं. और आने वाले टाइम पर आपके प्रोस्पेक्टिंग में बहुत ज्यादा हेल्प कर सकते हैं
मैं उम्मीद करता हूं कि आज के टाइम पर आप यही वीडियोस देख रहे होंगे. बशर्ते उन वीडियोस को जो कुछ भी बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं. उन वीडियोस को आपको बिल्कुल भी नहीं देखना है. और मैं आप से लास्ट में एक रिक्वेस्ट इतना ही करूंगा कि न्यूज़ चैनल से थोड़ा सा दूर ही रहिए. जितना हो सके अवॉइड करिए. खाली बैठा हुआ इंसान जितना नेगेटिव चीजों को देखता है. उसके दिमाग पर यही चीजें ज्यादा असर करती हैं।
उम्मीद करता हूं, यह छोटा सा एजुकेशनल ब्लाँग आपको जरूर जरूर पसंद आया होगा और कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अब मैं आप लोगों से विदा लेता हूँ. और मिलता हूँ, अपने अगले ब्लाँग में, तब तक के लिए गुड बाय।
Post a Comment