Safalta Ki Kahani | सफलता के 3 सीक्रेट - Aapki Safaltaसफल होना हमारे इस बिजनेस को करने वाले सभी की चाहत है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि संबंधित व्यक्ति एक बच्चा, युवा या वृद्ध है. या अपने जीवन काल के किस चरण में है. आज मैं अपने इस बिजनेस में सफल होने वाले कुछ लोगों के बारे में आपको बताऊंगा. इनके बारे में एक एक करके लिखना शुरू करूं तो शायद मेरे पेन की स्याही खत्म हो जाएगी.
हमारे इस बिजनेस में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत ही गरीब परिवार से थे. जिनके परिवार ने asort में ज्वाइन करवाने के लिए अपने घर के कीमती सामान तक बेच दिया . ऐसे शख्स जो गरीबी के कारण आगे पढ़ नहीं पाए और पढ़ाई में अपना फ्यूचर नहीं बना पाए. ऐसे ही लोगों ने कुछ ऐसा काम किया जिससे उन्होंने अपनी गरीबी और आसपास की विषम परिस्थितियों को अपनी मेहनत के बलबूते बदल डाला.
मैं आप सब से उन सब लोगों के बारे में एक-एक करके बात करूंगा. और आप सब लोगों को बताऊंगा कि कैसे उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते ऐसोर्ट में 41 रैंक अचीव की.
यह ब्लॉग मैं उन लोगों के लिए बना रहा हूं जो सामने आई कठिन परिस्थितियों से घबरा जाते हैं और पल पल अपना फैसला बदलते रहते हैं. एक बार इन्हें, इन लोगों के बारे में जरूर जानना चाहिए कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी बदल जाएगी.
आइए शुरू करते हैं. इसी क्रम में मैं सबसे पहले बात करूंगा Marquise Satyaman ji की,  
आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ........



इसी क्रम में दूसरे नंबर पर बात करते है....
Marquise KaNCHI ji की, आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ........




Marquise MEENAKSHI ji...........




Marquise WAKIL ji.............



Marquise VIKAS MOMI ji..........


Marquise SANDEEP ji..........



Marquise AKASH KATKAR ji..........



इसी क्रम में हम बात करते हैं महाराष्ट्र की एक ऐसी लड़की के बारे में जिसकी उम्र केवल 18 साल की थीऔर जिसने Asort Comunity केवल 11 महीने में 41% रैंकिंग को प्राप्त किया.
इस लड़की ने यह साबित कर दिया कि अब वह जमाना नहीं रहा जिसमें लड़कियों को अबला और डरी हुई समझा जाता था. यह लड़की आज की सभी लड़कियों के लिए Inspiration है और यह साबित कर दिया कि लड़कियां अपने दम पर कुछ भी कर सकती हैं अपनी लाइफ को एक नई दिशा दे सकती हैं
आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ........

Marquise GUNJAN ji..........




DUKE SANDEEP ji..........




आइए अब इसी क्रम में आइए जानते हैं अब असोर्ट कम्युनिटी के कुछ टॉप 10 DUKE’S के बारे में...............



तो कुल मिलाकर अंत में मैं आप लोगों से बस इतना ही कहना चाहूंगा कि अपने अपने जीवन में जितने भी महान लोगों को देखा है ऐसे जितने भी लोगों से मिले हैं जिन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त की है उन सभी के सामने कभी ना कभी कठिन परिस्थितियां जरूर आई होगी. क्योंकि प्रकृति का यह नियम है कि बिना मेहनत किए और बिना कठिन परिस्थितियों का सामना किए हुए सफलता किसी को प्राप्त नहीं होती
और अगर आप लोग भी सफल होना चाहते हो अपने सामने आई हुई परिस्थितियों से घबराए नहीं उसका डटकर मुकाबला करें क्योंकि जो व्यक्ति इन कठिन परिस्थितियों का सामना कर लेता है, उसका जीवन सफल हो जाता है . और आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनता है और जो व्यक्ति इन परिस्थितियों से डर कर भाग जाता है. वहां अपना जीवन तो व्यतीत कर लेता है पर उसके परिवार को और समाज को उससे कोई अपेक्षा नहीं होती और इस प्रकार के व्यक्ति को असफल व्यक्ति कहा जाता है
जिंदगी कठिन है। यह कठिन इसलिए है कि हम अपनी क्षमताओं को पहचानते ही नहीं। अपने आपसे रू--रू नहीं होते, लक्ष्य की तलाश और तैयारी दोनों ही अधूरेपन से करते हैं। इसी कारण जीने की हर दिशा में हम औरों के मुंहताज बनते हैं, औरों का हाथ थामते हैं, उनके पदचिन्ह खोजते हैं।
आखिर कब तक औरों से मांगकर उधार सपने जीते रहेंगे? कब तक औरों के साथ तुलते रहेंगे और कब तक बैशाखियों के सहारे मीलों की दूरी तय करते रहेंगे यह जानते हुए भी कि बैशाखियां सिर्फ सहारा दे सकती है, गति नहीं? मनुष्य जीवन में तभी ऊंचा उठता है, जब उसे स्वयं पर भरोसा हो जाए कि मैं अनंत शक्ति सम्पन्न हूं, ऊर्जा का केन्द्र हूं। अन्यथा जीवन में आधा दुःख तो हम इसलिए उठाते फिरते हैं, कि हम समझ ही नहीं पाते कि सच में हम क्या है? इसलिये जिंदगी कठिन है। हमें जिंदगी को कठिन मानते हुए ही जीना चाहिए और हमें बिना समय, भाग्य, परिस्थिति, अवसर, व्यक्ति की प्रतीक्षा किए इस कठिन जीवन के संग्राम कोकुछकर सकने के हौंसले जीतने के लिए अग्रसर होना चाहिए।

अब भारत बनेगा – ONE TEAM, ONE DREAM


Below channel may be used to submit any query / feedback / complaint through any of our access channels mentioned below:

Contact with Us:  
chandratech.285@gmail.com
Calling Us: We will be happy to attend your calls at +91-9675585483 between 9:30 am - 6:30 pm from Monday to Saturday
Email Us: Clickhere

Deadline: Deadline for resolution of complaint is 30 days. However, most of the cases are solved within a few days only.